बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना क्षेत्र के लोहा उच्च विद्यालय के समीप एक बाईक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे बाईक सवार की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं बाईक चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लोहा पंचायत के उपमुखिया मो. निसार का पुत्र मो. नसीरुद्दीन (15) लोहा उच्च विद्यालय का छात्र था। गुरुवार की सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। इसी बीच मृतक ने लोहा हाईस्कूल की और जा रहे बाईक चालक अनिल ठाकुर से स्कूल तक छोड़ देने की बात कह बाईक पर सवार हो गया। बताया जा रहा है कि लोहा स्कूल के सामने ही विपरित दिशा से आ रही बेकाबू ट्रक ने बाईक सवार को रौंद दिया। जिससे मो. नसीरुद्दीन की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं बाईक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उधर, दुर्घटना होते ही ट्रक चालक तेजी से ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रक को पकड़ने के लिए स्थनीय युवक बाईक से ट्रक का पीछा किया, बताया जा रहा है कि कलुआही चौक के समीप ट्रक को छोड़ कर चालक फरार हो गया। इसी दौरान कलुआही के कुछ लोगों के द्वारा ट्रक को पकड़ने गए स्थानीय युवकों के साथ मारपीट व छिनतई की गई। वहीं दूसरी और दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर एनएच-105 को जाम कर आगजनी की। इस दौरान जामकर्ताओं ने बीडीओ व सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, अरेड़ एसएचओ गया सिंह व कलुआही थाना मौके पर पहुंच कर उग्र हुए ग्रामीणों से वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन जामकर्ता वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग व उचित मुआवजा दिए जाने की मांग पर घंटो अड़े रहे। करीब चार घंटो के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद सकारात्मक पहल के बाद जाम को खत्म करा दिया गया है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि एसएचओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। ट्रक चालक के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।