बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के उच्चैठ में एक युवक की मौत विद्युत के संपर्क में आने से हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार उच्चैठ के रामबाबू साह का पुत्र विरेन्द्र साह (37) अपने घर में बिजली का काम कर रहा था। बिजली का प्लग लगाने के दौरान उसे बिजली का तेज झटका लगा। जानकारी होते ही परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। पीएचसी के चिकित्सक ने युवक के मौत होने की पुष्टि कर बताया कि उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी थी।
घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बतायी गयी है। उधर, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने पीएचसी पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चें है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिजनों के चित्कार से पूरा पीएचसी में गमगीन माहौल बना हुआ है। एसएचओ ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर यूडी मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं पूर्व मुखिया प्रभात कुमार कर्ण, शौकत अली नूरी समेत कई लोगों ने मुआवजा की राशि दिलाने की मांग की है।