बेनीपट्टी(मधुबनी)। उद्घाटन के करीब छह वर्ष गुजर जाने के बाद भी बेनीपट्टी का ई किसान भवन अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। जबकि सूत्रों की माने तो किसान भवन के लिए आवंटित राशि की पूर्ण निकासी हो चुकी है। संबेदक के द्वारा आनन-फानन में भवन का निर्माण करा कर उद्घाटन करा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी का ई किसान भवन करीब एक करोड़ से अधिक की राशि से निर्माण करायी गयी है। निर्माण में हुए भारी अनियमितता अब खुलकर सामने आने लगी है। कई कमरों का जहां किवाड़ क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं बीएओ के रात्रि-प्रवास के लिए निर्माण होने वाली दो कमरों को भी अपूर्ण कर छोड़ दिया गया है। कार्यालय कर्मियों ने बताया कि संबेदक की और से घटिया स्तर का शीशा खिड़की में लगाए गए है। फलस्वरुप, कड़े धूप में कई जगहों पर शीशा टूट कर बिखड़ चुका है। शौचालय के निर्माण में हुए लापरवाही के कारण शौचालय उपयोग के लायक नहीं रह गया है। गौरतलब है कि करोड़ों की राशि से वर्ष 2011 में एसडीएम आवास के पीछे ई किसान भवन का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन 16 जनवरी‘2012 को सीएम नीतीश कुमार ने किया था। बता दें कि उद्घाटन के फेर में संबेदक की और से बाहरी कार्य कर दिया गया, लेकिन, अंदरुनी भागों में निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह ने बताया कि ई किसान भवन के अपूर्ण होने की जानकारी कई बार जिलाधिकारी को दी जा चुकी है। विभाग कार्य का निरीक्ष़्ाण भी कर चुका है। बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पायी है।