बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बढ़हीशेर गांव में बिजली तार के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बढ़हीशेर गांव के नित्यानंद झा का पुत्र शम्भू झा (39) शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे आम तोड़ने के लिए गांव के पूर्वी भाग अवस्थित बगीचे में गया हुआ था। जहां आम के पेड़ पर 33 हजार वोल्ट का तार झूल रहा था। युवक बिजली तार से अंजान होकर पेड़ पर आम तोड़ने के लिए गया। जहां अचानक चिंगारी के साथ युवक तार के चपेट में आ गया। जहां तत्काल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत होते ही पूरे गांव में हाहाकार की स्थिति मच गई। बिजली विभाग को तत्काल दूरभाष पर जानकारी देकर लाईन विच्छेद कराया गया। उधर, मृतक की पत्नी प्रियंका देवी के बयान पर पुलिस ने यूडी मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार की आजीविका पान मसाला की मार्केटिंग कर चला रहा था। मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है। मृतक के पत्नी व मां का बुरा हाल बना हुआ है। उधर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग से बात की गई है। सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजन को चार लाख का चेक दिया जाएगा।