बेनीपट्टी(मधुबनी)। शिक्षा विभाग के काफी प्रयासों के बाद भी स्कूल में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं हो पा रहा है। प्रखंड के नागदह-बलाईन पंचायत के नागदह के मध्य विद्यालय में छात्रों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार को विद्यालय का जायजा लेने के क्रम में विद्यालय में जहां मात्र-135 छात्र व छात्रा ही उपस्थित पाए गए। वहीं स्कूल में करीब साढ़े चार सौ से अधिक छात्र नामांकित है। जायजा लेने के क्रम में विद्यालय प्रभारी ग्रामीण मुख्य सड़क पर नजर जमाए हुए थे। मीडियाकर्मी के स्कूल पहुंचने की जानकारी मिलते ही कार्यालय कक्ष में पहुंचे एचएम ने बताया कि गांव में जलसा का कार्यक्रम था। जहां रात में स्थानीय छात्र देखने के लिए गए थे। जिसके कारण अधिकांश छात्र स्कूल नहीं पहुंचे है। बता दें कि स्कूल में उपस्कर की काफी कमी देखी गई। विद्यालय में जहां अधिकांश वर्ग के छात्र फर्स पर बैठे हुए नजर आए। वहीं स्कूल में पूर्व के वर्ष में प्राप्त पुस्तकों का सही ढंग से वितरण नहीं कराए जाने के कारण एक वर्ग में सरकारी पुस्तकों का ढेर लगा हुआ था। प्रभारी चन्द्रशेखर साफी ने बताया कि गत वर्ष का अधिकांश पुस्तक रह गया। वहीं छात्रों ने बताया कि इस वर्ष कई वर्ग के छात्रों को किताब नहीं मिली है। जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बता दें कि स्कूल में कुल 12 शिक्षक होने के बाद भी कुछ वर्ग से शिक्षक गायब नजर आए। जानकारी मिली की अधिकांश शिक्षक अपने वेतन के कार्य में व्यस्त है। एचएम ने बताया कि स्कूल में सही ढंग से छात्रों को शिक्षा दी जा रही है। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post