बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के हाजत से शराब कारोबारी के फरार होने के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए ओडी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं चौकीदार राजेन्द्र पासवान को निलंबित करने के लिए डीएम के पास फाईल भेज दिया है। वहीं सोमवार की देर शाम एसडीपीओ के आदेश पर मुंशी का कार्य कर रहे चौकीदार चन्द्रशेखर पासवान को भी कमान देकर सूचना संग्रह करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों की माने तो इस मामले में अन्य पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर गम्हरिया गांव से तीन बोतल शराब के साथ धराएं कारोबारी मो. मोफिज देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शौच से आने के बाद चौकीदार को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया। मामले की पूरी जांच कर एसडीपीओ ने रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी थी। जिसके बाद एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। उधर, शराब कारोबारी के फरार होने के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सूत्रों का कहना है कि शराब कारोबारी का कई रिश्तेदार नेपाल बॉर्डर के पास रहते है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शराब कारोबारी हाजत से फरार होने के बाद नेपाल में छुप गया हो। हालांकि, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।