बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के गंगूली पंचायत के वार्ड न0-11 में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार व बीपीआरओ गौतम आनंद ने संयुक्त रुप से हर घर नल का जल योजना की आधारशीला रखी। गंगूली के वार्ड न0-11 में 14 लाख 84 हजार की प्राक्कलित योजना की आधारशीला दी। बीडीओ ने योजना की आधारशीला रख कर संबेदक से योजना को पारदर्शिता पूर्वक करने एवं मानक का विशेष ख्याल रखने का सख्त निर्देश दिया। वहीं बीडीओ ने कहा कि योजना को पूर्णरुप से प्रभावी बनाने के लिए सभी जेई को पत्राचार कर दिया गया है। बोरिंग की हर प्रक्रिया को विभागीय निर्देशानुसार कराना है। इसमें लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के 22 पंचायतों में सीएम सात निश्चय योजना के तहत कार्य कराए जाएंगे। जल-नल योजना साकार होने से लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी। इससे पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह मुखियापति प्रेमशंकर राय ने बीडीओ व बीपीआरओ को मिथिला की रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया। जानकारी दें कि बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के करीब एक सौ दो वार्ड में नल-जल योजना का कार्य कराया जा रहा है। मौके पर मुखिया इंदू देवी, कमलेश ठाकुर, हृदय राम, रामलगन राम, नागेन्द्र राय, भोगेन्द्र राय, ब्रजेश कुमार राय, अजय झा, मोदकांत झा समेत कई लोग उपस्थित थे।