बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में हरी चादर योजना के तहत किसानों के बीच मूंग की बीज का वितरण किया जा रहा है। बीज वितरण के लिए पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार कर दी गई है। रोस्टर के मुताबित किसान सलाहकार के उपस्थिति में किसानों को मूंग की बीज दिया जा रहा है। बीएओ प्राणनाथ सिंह ने बताया कि मूंग की खेती पर जोर देने का मकसद है कि खेत की उर्वरा शक्ति प्रचुर मात्रा में हो। हरी फसल लगाने से खेत में पर्याप्त मात्रा में वैसे ही नाईट्रोजन आ जाती है। इससे रासायनिक खाद पर निर्भरता कम हो जाती है। बीएओ श्री सिंह ने बताया कि हरी चादर योजना से लाभ देने के लिए विभाग की ओर से करीब 153 क्विंटल मूंग उपलब्ध कराया गया है। प्रति किसान को 80 प्रतिशत अनुदान पर चार किलो मूंग का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बीएओ ने बताया कि किसानों में जागरुकता के कमी के कारण संभावना है कि वितरण का समय बढ़ाया जा सकता है। मौके पर किसान सलाहकार शैलेन्द्र झा, प्रदीप कुमार दास, कृष्णमूर्ति, राजेन्द्र पाठक समेत कई लोग मौजूद थे।