बेनीपट्टी (मधुबनी)। भारी कुव्यवस्थाओं के बीच मंगलवार को मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के परिसर में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किए जाने के बावजूद छात्रों व शिक्षकों के लिए व्यवस्था नहीं की गयी थी। कुव्यवस्था का आलम ये था कि प्रतिभागी कड़े धूप में पेयजल के लिए तरसते रहे, लेकिन विभाग के द्वारा सुध तक नहीं ली गयी। विभागीय आयोजन की खानापूर्ति किए जाने से नाराज कई छात्र प्रतियोगिता में भाग नहीं लेकर चले गए। अब सवाल है कि प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के आयोजन पर आवंटित राशि का किस मद में खर्च किया गया। परिसर में महज एक टैंट व चंद कुर्सी की व्यवस्था की गयी थी। जबकि सूत्रों के अनुसार तरंग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विभाग की ओर से करीब बीस हजार रुपये आवंटित किए गये थे। वहीं आयोजन में कुव्यवस्था को लेकर कई शिक्षक भी नाराज दिखाई दिए, लेकिन विभागीय कार्रवाई के भय से स्पष्ट रुप से बोलने में परहेज करते रहे। उधर कुव्यवस्थाओं के बीच उपस्थित छात्रों से सुगम संगीत, सौ मीटर की दौड़, चार सौ मीटर की दौड़, क्विज प्रतियोगिता, कविता लेखन, वाद-विवाद, पेंटिंग, लंबी कूद, उंची कूद समेत कई प्रतियोगिता कराए गये। प्रतियोगिता में सफल हुए छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बीआरपी मिथिलेश मिश्रा, अनीसूर रहमान खां, प्रदीप कुमार झा, कमलेश झा, मनोज कामत, जानकी देवी, दुर्गेश प्रधान, सुरेश चौधरी, सुनील मिश्रा समेत कई शिक्षक मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments