बेनीपट्टी (मधुबनी)। गंगूली में करीब दो वर्षों से निर्माण हो रहे हाईस्कूल के भवन निर्माण में संबेदक की ओर से भारी अनियमितता की जा रही है। भवन निर्माण में एक ओर जहां घटिया स्तर के ईंट का प्रयोग किया गया है। वहीं दूसरी ओर दो नंबर की सिमेंट का उपयोग किया गया है। जिसके कारण भवन निर्माणाधीन होने के बाद भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। वहीं संबेदक की ओर से मनमानी ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सूत्रों की माने तो स्कूल के भवन निर्माण में प्रयुक्त लोहे के रॉड में भारी पैमाना पर गड़बड़ी की गयी है। रॉड के मोटाई व क्वालिटी में समझौता किया गया है। उक्त विद्यालय भवन का निर्माण कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना की ओर से कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक उक्त भवन का निर्माण करीब 55 लाख से कराई जा रही है। वहीं स्कूल भवन के पास योजना संबंधी व राशि संबंधी बोर्ड नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों में योजना को लेकर उलझन है। गंगूली मध्य विद्यालय सह प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी भरत ठाकुर ने बताया कि भवन निर्माण के संबंध में संबेदक की ओर से उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है। राशि के संबंध में भी संबेदक भ्रामक बातें करता है। उधर जिला परिषद् सदस्य मिलन देवी ने स्कूल भवन के निर्माण कार्य में हो रहे अनियमितता की शिकायत एसडीएम से की है। जिप सदस्य ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई लोगों ने अनियमितता के संबंध में शिकायत की। शिकायत के उपरांत स्कूल के भवन निर्माण को देखने के लिए गया तो व्यापक स्तर पर अनियमितता की जा रही है। इस संबंध में एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि जिला परिषद् सदस्य की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। भवन निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी। जांच में अनियमितता पुष्टि होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।