बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीणा कुमारी ने संकुल समनव्यकों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। बीईओ ने सभी संकुल समनव्यकों को स्कूलों को सही ढंग से संचालन कराने, साफ-सफाई का ध्यान रखने एवं शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में बीईओ ने सभी समनव्यकों को ऐसे स्कूलों का ब्यौरा देने का निर्देश दिया, जो स्कूल सड़क के किनारे खुले में संचालित कराई जा रही है। वहीं बिना चहारदिवारी के स्कूलों के संबंध में भी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। सप्तम वेतन निर्धारित के लिए सभी संकुलवार शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संग्रह कर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया। वहीं बीईओ ने मूल्याकंन कार्य हेतु संकुल स्तर पर लगाए जाने वाले शिक्षकों की सूची अनुमोदित कराने का निर्देश दिया। वहीं बीईओ ने संकुलवार छात्रवृति व पोशाक राशि वितरण की सूची बीआरसी में अब तक जमा नहीं करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अतिशीघ्र सूची बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया। कार्डिनेटरों को सभी प्रभारी के साथ समनव्य बना कर सूची जमा कराने को कहा गया। बीईओ ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में विभाग से प्राप्त सभी संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ताकि सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। मौके पर बीआरपी प्रदीप कुमार झा, मिथिलेश कुमार मिश्र, दिगंबरचन्द्र ठाकुर, कृष्ण कुमार सिन्हा, रामप्रबोध यादव, सुनील कुमार मिश्र, अमिताभ झा, रविन्द्र कुमार झा, लक्ष्मण प्रधान, मनोज प्रधान, कमोद कुमार मिश्र, सुरेन्द्र कुमार यादव, ललित कुमार, सरोज कुमार मिश्र, सुभाष झा, बैधनाथ प्रसाद, बीरेन्द्र कुमार भारती समेत कई सीआरसीसी मौजूद थे।