बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पंचायत सचिव शिवनारायण यादव पर फर्जी निकासी मामले में मुसीबत कम नहीं हो रही है। फर्जी निकासी के मामले में प्राथमिकी आरोपी बनने के बाद अब विभागीय कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों की माने तो पंचायत सचिव को पूरे मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए विभाग कार्रवाई कर सकती है। प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव पर प्रपत्र(क) गठित की जाएगी। वहीं दूसरी ओर फर्जी निकासी के मामले में पुलिस पंचायत सचिव के पीछे पड़ी हुई है। पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो पुलिस जल्द ही पंचायत सचिव को गिरफ्तार करेगी। वैसे सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इससे पहले भी पंचायत सचिव से विभिन्न स्तर से पूछताछ कर चुकी है। परंतु पंचायत सचिव पूरे मामले में अपने आपको निर्दोष बताते हुए सारा गड़बड़झाला करने का आरोप रामबाबू यादव एवं बैंक पर डालता रहा। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव को पुलिस जल्द ही तलब करेगी। गौरतलब है कि पंचायत सचिव समेत पांच पर बेनीपट्टी के मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के 79 लाख की फर्जी निकासी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस मामले की तेजी से अनुसंधान कर रही है।