बेनीपट्टी (मधुबनी)। पुलिस के निष्क्रियता के कारण बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। चोरी के मामले का उद्भेदन नहीं होने के कारण असमाजिक तत्व बेलगाम हो चुके है। गुरुवार की देर रात बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गाछी टोल में असमाजिक तत्वों ने बस चालक मनोज झा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घटना से पूर्व टोह लेकर पीड़ित परिवार को दूसरे घर में पाकर गेट का कुंडी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित मनोज झा के घर के चोरों ने करीब एक लाख के जेवरात व करीब तीन दर्जन से अधिक साड़ियों की चोरी की है। वहीं चोरी कर दो पेटी को क्षतिग्रस्त कर सामान निकाल कर चोर भाग गया, वहीं दो पेटी को चोर अपने साथ लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक मनोज झा रात में मधवापुर में था। घर में उनकी पत्नी अर्चना झा अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने घर के खिड़की से टोह लेकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह होने पर घर का गेट नहीं खुलने पर पड़ोसी को हल्ला कर बुलाया गया तो चोरी के घटना की जानकारी लोगों को हुई। उधर घटना की जानकारी मिलने पर बेनीपट्टी पुलिस काफी देर के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की शुरुआती जांच की। मनोज झा ने बताया कि चोरों ने सोने के दो झूमके, सोने के दो अंगूठी सहित एक लाख के जेवरात की चोरी की है। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही चोरी का उद्भेदन कर लिया जाएगा। उधर पीड़ित मनोज झा ने बेनीपट्टी थाना में करीब डेढ़ लाख की क्षति होने की जानकारी देते हुए चोरी के प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post