बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के विद्युत विभाग के जेई राजेश कुमार ने विद्युत चोरी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने लोरिका गांव के उमेश राय व लोरिका गांव के ही रघुनाथ महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जेई ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उमेश राय ने विद्युत चोरी कर विभाग का छह हजार आठ सौ पछतर रुपये का क्षति पहुंचाया है। वहीं रघुनाथ महतो के संबंध में बताया है कि महतो विभाग का उपभोक्ता है। विभाग का पूर्व में नौ हजार सात सौ चार रुपये बकाया होने पर उसका लाईन वर्ष-14 में विच्छेद कर दिया गया था। परंतु चोरी से विद्युत का उपयोग करते हुए पाया गया। विभाग ने रघुनाथ महतो पर पूर्व के बकाया के साथ 17 हजार 797 रुपये का जुर्माना लगाते हुए सताईस हजार पांच सौ रुपये का दावा किया है। विभागीय छापेमारी का नेतृत्व विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सुधांशु कुमार कर रहे थे। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मधवापुर के जेई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधानकर्ता मामले की छानबीन कर रहे है