बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के रजौन चौक स्थित डीकेबीएम पथ पर शुक्रवार की देर रात खाद्यान्न जब्त मामले में देर रात प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। प्रभारी एमओ जितेंद्र श्रीवास्तव ने नजरा के जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामप्रीत राम, खाद्यान्न व्यापारी ललन साह व अज्ञात ट्रैक्टर एवं पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के उपरांत एमओ ने सभी खाद्यान्न को बेनीपट्टी के डीलर पवन पाठक को जब्ती सूची बना कर सौंप दिया है। उधर, एसडीएम ने पूरे मामले में रिपोर्ट देने का निर्देश एमओ को दिया है। एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर डीलर पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जा रहे करीब 21 क्विंटल खाद्यान्न को रजौन चौक पर घेरकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर खाद्यान्न लदे दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार पिकअप पर 50 किलो का 28 बोरा चावल व ट्रैक्टर पर 50 किलो के वजन का 13 बोरा और एक बोरा में 35 किलो गेहूं रखा हुआ था। वही इसके साथ एक इलेक्ट्रॉनिक वजन करने का तराजू भी जब्त किया गया है। एमओ ने बताया की सभी बोरा एफसीआई का पाया गया। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच की जा रही है।