बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्वच्छता अभियान को मूर्तरुप देने में जुटी प्रशासनिक अधिकारी को होटल संचालक झटका देने में लगी हुई है। होटल संचालक खुलेआम मुख्य सड़कों के साथ बाईपास सड़क को भी नाला में परिवर्तित करने में जुटे हुए है। जिससे कई सड़कों की स्थिति पूर्णरुप से नारकीय हो गयी है। बावजूद प्रशासन ऐसे होटल संचालकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस कारण संचालक को मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। स्व. रामगुलाम साह के प्रतिमा के आगे से कटैया रोड को जोड़ने वाली बाईपास रोड अब नाला में परिवर्तित हो गया है। स्थिति इतनी बद्तर है कि उक्त रोड पर नाक पर रुमाल रख कर गुजरना पड़ रहा है। वहीं अगल-बगल में दर्जनों लोग आवासीय परिसर बना कर वास करते है। बावजूद न तो स्थानीय लोग गंदा पानी फेंकने से मना कर रहे है, ओर न ही प्रशासन दिलचस्पी दिखा रही है। गंदा पानी के साथ कचरा फेंके जाने के कारण दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल बन गया है। गौरतलब है कि उक्त बाईपास रोड से इंदिरा चौक जाने का झंझट खत्म हो जाता है। उक्त पथ से सीधा कटैया रोड तक आवाजाही की जा सकती है। खास तौर पर इंदिरा चौक पर जाम होने की स्थिति से लोगों को उक्त पथ राहत देती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त पथ अब डस्टबीन के तौर पर प्रयोग हो रहा है। मछली विक्रेताओं के द्वारा भी कचरा फेंके जाने की बात कहीं गयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों को भी जागरुक होने की आवश्यकता है। प्रशासन यथासंभव ऐेसे होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post