बेनीपट्टी(मधुबनी)। युगांतर ट्रस्ट पटना के तत्वावधान में शिवनगर मैदान पर खेले जा रहे मिथिला कप-2018 के चौथे लीग मैच में यंग क्रिकेट क्लब, दरभंगा ने राजेश एलेवन, चानपुरा को भारी रनों के अंतराल से पराजित किया। मिथिला कप के चौथे लीग मैच में दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 224 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य चानपुरा टीम के सामने रख दिया। जिसके जवाब में चानपुरा की टीम महज 52 रनों पर ऑलआउट हो गयी। चानपुरा की टीम निर्धारित बीस ओवर भी नहीं खेल सकी। चानपुरा की टीम को भारी अंतराल से पराजित करने में दरभंगा की टीम के ऑलराउंडर अभय कुमार की भूमिका सराहनीय रही। अभय कुमार ने बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए तेज 25 रनों के योगदान के साथ गेंदबाजी में चानपुरा के आधे टीम को आउट कर चानपुरा की कमर तोड़ दी। शिवनगर पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक श्री चौधरी ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के आलराउंड प्रदर्शन करने वाले अभय कुमार को दिया, टूर्नामेंट अध्यक्ष मैरिन चीफ इंजिनियर विनोद शंकर झा लड्डू ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। वहीं ग्रामीण पंजाब नेशनल बैंक फ्रेंचाइजी श्री अजय कुमार ने उपविजेता टीम के कप्तान वरुण कुमार को सांत्वना पुरस्कार कप दे कर पुरस्कृत किया। विजेता टीम के कप्तान मणिशेखर झा ने पंडित ताराकांत झा क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी और युगांतर ट्रस्ट पटना के सदस्य समीर कुमार मोनू, अक्षय आनंद सन्नी, कृष्णा, मुरारी, विकास, अनुकेश, अजित, गोलू आदि के कार्यों की सराहना की।