बेनीपट्टी (मधुबनी)। शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता के कारण शिक्षा के अधिकार कानून धरातल पर नहीं उतर रही है। विभाग के योजनाओं में जमकर अनियमितता की जा रही है। अरेड़ के ब्रह्मेतरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में व्याप्त अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है विद्यालय प्रभारी के मनमाने रवैये के कारण स्कूल में एमडीएम योजना बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल से अक्सर विद्यालय प्रभारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहते है। जिसके कारण एमडीएम उक्त दिन बंद कर दी जाती है।गौरतलब है कि परकौली पंचायत के ब्रह्मेतरा प्राथमिक विद्यालय में भारी पैमाने पर लापरवाही की जाती है। ग्रामीण सुशील यादव, शिक्षा समिति के सचिव प्रेमकला देवी, ललन महतो, हरिलाल निर्मोही, रामू यादव, विवेक यादव, संतोष यादव, दिलीप यादव, योगेन्द्र मंडल आदि लोगों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी के कारण प्रभावित हो रहा है। वहीं शिक्षा समिति के सचिव ने बताया कि स्कूल के प्रभारी उनसे बिना सलाह लिए ही कोई भी कार्य करते है। उधर ग्रामीणों ने विद्यालय की तालाबंदी कर इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी , बीडीओ, बीईओ सहित कई अन्य पदाधिकारियों को दी है। उधर स्कूल में तालाबंदी की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पहल करते हुए तालाबंदी को खुलवा दिया है। तालाबंदी किये हुए लोगों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा स्कूल की व्यवस्था में सुधार लाने का वादा कर ताला खुलवा दिया है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णमोहन ठाकुर ने बताया कि उन्हें तालाबंदी की जानकारी नहीं है। स्थानीय स्तर पर जानकारी ली जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post