बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा में दोनों समुदाय के लोग एकता की मिसाल पेश कर रहे है। रैमा के रिमझिम मैदान में आज से 17 नवंबर तक चलने वाला ताजिया समारोह का उद्घाटन एसएचओ प्रेमलाल पासवान, कांग्रेसी नेता मो. शब्बीर, ब्रजेश झा, नूर मोहम्मद सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से किया। रैमा के रिमझिम मैदान में आयोजित ताजिया समारोह का जायजा एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार व पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने लिया। इस दौरान एसडीएम ने आयोजक समिति के सदस्यों से पोखरा के किनारे सुरक्षा के मद्देनजर बैरियर लगाने का निर्देश दिया। वहीं एसडीएम ने आपसी एकता की प्रसंशा करते हुए कहा कि ये गंगा-जमुनी तहजीब ही हमारी पहचान रही है। सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। ताजिया समारोह में लगे मेला में तरह-तरह के सांस्कृतिक व झुला लगा हुआ है। इन सब के बीच एक चीज ऐसी है तो आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। ताजिया के पास एक महिला को कलश लिए दर्शाया गया है। गौरतलब है कि रैमा गांव में दोनों समुदाय के आपसी सहयोग से ताजिया का निर्माण कराया गया है।