बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के हुर्राही गांव से कालाबाजारी का खाद्यान्न लोड कर बाजार जा रहे पीकप को हरलाखी पुलिस ने जब्त कर लिया है।इस संबंध में बीडीओ सह प्रभारी एमओ मार्कण्डेय राय के आवेदन पर हरलाखी थाना में हुर्राही के जनवितरण प्रणाली विक्रेता सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने सरकारी अनाज को जब्त कर अग्रेतर काररवाई में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार की सुबह हुर्राही के एक डीलर व्यापारी के हाथों सरकारी खाद्यान्न की बिक्री कर रहा था। सरकारी खाद्यान्न को व्यापारी के पिकप पर लादकर रवाना कर दिया।अनाज की कालाबाजारी की सूचना ग्रामीणों को लग गयी। ग्रामीणों ने आनन-फानन में हरलाखी पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही हरलाखी एसएचओ संजय कुमार हुर्राही पहुंच कर अनाज लदे वाहन को जब्त कर अनाज जब्ती की सूचना प्रभारी एमओ को दी।उधर बीडीओ सह एमओ मौके पर पहुंच कर खाद्यान्न की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराई।उधर हरलाखी एसएचओ ने मौके से पीकप चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक की पहचान देवनारायण महतो के रुप मे की गयी है। हरलाखी के एसएचओ ने बताया कि चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।