बेनीपट्टी (मधुबनी)। मिथिला का गौरव व संस्कृति नेपाल से लेकर हिंदुस्तान तक फैला हुआ है। यहां की संस्कृति व हर चीज मौलिक है, बनावटी नहीं, मिथिला का खान-पान, बोलचाल सहित कई अन्य संस्कृति अन्य प्रदेशों के साथ नेपाल में भी है। मिथिला की संस्कृति को खत्म नहीं किया जा सकता है। इस क्षेत्र ने देश को कई विभूति दिये है। मिथिला की बेटी सीता ने राज दरबार में जन्म लेकर जंगल में दर-दर भटक कर अपने आदर्श स्थापित कर भारतीय नारी की मिसाल पेश किया है। सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने ये बातें नवकरही के मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित मिथिला विभूति पर्व को संबोधित करते हुए कहीं। मंत्री श्री झा ने कहा कि मिथिला में विभूतियों की कभी कमी नहीं हुई है, न ही कभी कमी होगी। श्री झा ने कहा कवि कालीदास भी मिथिला के ही लाल थे, जिनका जयंती उच्चैन में मनाया जाता है, लेकिन कालीदास इसी धरती पर पैदा हुए है। बेनीपट्टी के उच्चैठ में कालीदास डीह इसका प्रमाण है। श्री झा ने कहा कि  यहां मंडन मिश्र, अयाची, विद्यापति सहित कई विभूति हुए है।मिथिला की धरती सपूत एवं विभूतियों से भरी रही है। मंत्री झा ने उपस्थित जनसमूह से मिथिला के गौरव को आगे लाने का आह्वान किया। एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि मिथिला की धरती हमेशा से विद्वानों एवं विभूतियों की धरती रही है। मिथिला की संस्कृति को झुठलाया नहीं जा सकता है। यहां के भाषा की नकल दूसरे जगहों पर होती है। एसडीएम रंजन ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के विद्वता की चर्चा दूसरे जगहों पर भी काफी होती है। इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से मंच पर उपस्थित बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा, राजनीतिक संपादक विनोद बंधु, हरलाखी के विधायक सुधांशू शेखर, एसडीएम मुकेश रंजन ,एसडीपीओ पुष्कर कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाबंर झा, सीपीआई के हेमचन्द्र झा, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी बीडीओ डा. अभय कुमार, सीओ पुरेन्द्र सिंह, अरेर एसएचओ किशोर कुणाल झा को मिथिला की रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया।उपरांत मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष कृपानंद झा आजाद के द्वारा बेनीपट्टी के सभी मीडियाकर्मियों को पाग-दोपट्टा व माला देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र झा ने किया, वहीं मंच संचालन आयुष पुष्पम झा ने किया। इससे पूर्व विद्यापति की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post