बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली उत्तरवारी टोल के विद्युत ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली गयी है। चोरों ने ट्रांसफार्मर को खोल कर क्वाईल व तेल की चोरी कर ली है। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात चोरों ने क्वाईल व तेल की चोरी की है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा स्थल निरीक्षण नहीं किया गया है। ट्रांसफार्मर की चोरी होने से पूरा मोहल्ला में तीन दिनों से अंधरा छाया हुआ है।ग्रामीण राजेन्द्र मिश्रा, शम्भू मिश्रा, छोटे मिश्रा, मुरली झा सहित कई लोगों ने जल्द ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।