बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल प्रक्षेत्र मे पाषाण कालीन मूर्तियों के मिलने का सिलसिला जारी है। गत दो दिन पूर्व बेनीपट्टी के कटैया गांव स्थित बछराजा नदी से वर्षों पूर्व निर्मित देवी के मूर्ति बरामद हुआ है।मूर्ति के मिलने पर ग्रामीणों ने उक्त मूर्ति को कब्जें में कर मूर्ति के सत्यापन में जुट गयी।हालांकि इसी बीच किसी ने पुलिस उपाधीक्षक को मूर्ति बरामद होने की सूचना दी।एसडीपीओ पुष्कर कुमार के निर्देश पर बेनीपट्टी पुलिस कटैया पहुंच कर मूर्ति को बरामद कर थाना ले आयी है। जानकारों की माने तो मूर्ति किसी राजमहल से जुड़ा हुआ है।एक मूर्ति को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर धातु की जांच की है।मूर्ति का एक हाथ क्षतिग्रस्त है।वहीं दूसरी मूर्ति अष्टधातु की बतायी जा रही है।पुलिस मूर्ति के सत्यापन में जुटी हुई है।ग्रामीणों की माने तो मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जांच करानी चाहिए।गौरतलब है कि बेनीपट्टी में करीब तीन वर्ष पूर्व बनकट्टा पंचायत में देवी-देवताओं के कई मूर्ति मिट्टी उत्खनन में बरामद हो चुके है तो अकौर में बेशकीमती देवी-देवताओं के मूर्ति आज भी बरामद हो रहे है।मूर्ति की लगातार बरामदगी होने से स्पष्ट है कि बेनीपट्टी के धरातल में कई रहस्य आज भी दफन है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post