बेनीपट्टी(मधुबनी)। सिद्धपीठ उच्चैठ मंदिर परिसर के समीप कचरों का अंबार लगा हुआ है। नवरात्रा शुरु होने के कुछ ही दिन रह गये है। बावजूद मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है। कचरों के अंबार के कारण दुर्गापूजा में हर वर्ष लगने वाला मेला के आयोजन पर ग्रहण लग रहा है। मेला से हर बार अंचल प्रशासन को राजस्व मिलता है। राजस्व उगाही के बाद भी न तो श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था है न ही परिसर के आसपास मनोरजंन की व्यवस्था हो सकती है। वहीं मंदिर परिसर के बाहरी भागों में प्रशासन के लापरवाही के कारण अतिक्रमणकारियों का हौंसला बुलंद है। जिसके कारण मंदिर की भूमि दिनों-दिनों सिंकुड़ रही है। कचरा के कारण उच्चैठ की स्थिति इतनी दयनीय है कि कोई भी श्रद्धालु मंदिर के आसपास नहीं जाना चाहता है।श्रद्धालु किसी तरह पूजा कर निकल लेते है।जबकि श्रद्धालुओं के सुविधा व्यवस्था के लिए करोड़ो की राशि अब तक खर्च की जा चुकी है। गौरतलब है कि सिद्धपीठ उच्चैठ भगतवी मंदिर में नवरात्रा में प्रति दिन हजारों श्रद्धालु भगवती का दर्शन कर जलापर्ण करते है। पूर्व में मंदिर के पास अधिक भूमि अतिक्रमणमुक्त थी तो मंदिर परिसर के आसपास श्रद्धालुओं के बैठने से लेकर कुवांरी कन्याओं के भोजन कराने के भी साधन हुआ करता था।परंतु हालिया कुछ वर्षों में मंदिर के भूमि का अतिक्रमण के खेल के कारण मंदिर की भूमि सर्किंण होती जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post