बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर पुलिस ने रविवार को गश्ती के क्रम में बाईक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के दो बाईक के साथ गिरोह के एक सदस्य को दबोचने में सफलता हुई है। पुलिस के कार्रवाई के दौरान एक सदस्य बाईक को छोड़कर फरार होने में सफल हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अरेर पुलिस रविवार को बलाईन में दिवा-गश्ती कर रही थी। इसी क्रम में दो युवक बिना नंबर की बाईक से जा रहे थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों युवक को रोककर बाईक के कागजात की मांग की। इसी दौरान जयनगर के शिलानाथ का दिलीप कामत फरार हो गया। पुलिस ने सिनुआरा के रौशन कामत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो गिरफ्तार युवक ने बाईक चोरी करने के गिरोह में संलिप्ता बताते हुए बाईक को रहिका के ककरौल से चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने युवक के निशानदेही पर जयनगर के शिलानाथ में छापेमारी की तो युवक नहीं पकड़ में आ सका। पुलिस ने हीरो पैशन प्रो की दो बाईक बरामद की है। अरेर थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने बताया कि फरार हुए युवक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि एक बाईक ककरौल से चोरी की हुई थी। दूसरी बाईक की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बाईक चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मौके पर अरेर थाना के एसआई राजेश कुमार, मुंसी संजय कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।