बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के नजारत में बीती रात भीषण चोरी हुई है। चोरों ने नजारत के गोदरेज को तोड़कर रखे सात लाख बिरानवे हजार चार सौ रुपये की चोरी की है। गोदरेज में रखा रुपये भू-लगान के तहत बसूले गये थे।चोरी की जानकारी रविवार की सुबह नाजिर के कार्यालय आने के बाद हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कार्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर वरीय अधिकारी को सूचित किया।उधर नाजिर के सूचना पर बेनीपट्टी थाना के अनि विरेन्द्र कुमार व सअनि सुभाष मिश्र मौके पर पहुंच कर चोरी की बारिकी से जांच कर नाजिर से आवश्यक पूछताछ की। नाजिर राधेश्याम चौधरी ने बताया कि शनिवार को हल्का-1/5 के राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार ने 2 लाख 88 हजार 400 रुपये एवं हल्का न0-2/3 के कर्मचारी शिवेन्द्र राय ने 5 लाख चार हजार रुपये जमा किये हुए थे।शनिवार के कारण समय पर बैंक में राशि जमा नहीं होने के कारण पैसे को एक बैग में रखकर गोदरेज में रख दिया था।इधर अंचल के नजारत में चोरी की वारदात होने से अंचल के सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह् लग गया है।अंचल के सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त तीन होमगार्ड के जवानों के होते हुए नजारत से चोरी की घटना से गार्ड के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह् लगा रहा है।अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा में घोर लापरवाही की गयी है। नजारत में इतनी राशि जमा होने की जानकारी नाजिर ने उन्हें नहीं दी थी।सीओ ने बताया कि अंचल के नाजिर एवं सुरक्षा के होमगार्डों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी है।उधर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि पुलिस चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो अंचल नाजिर ने स्थानीय तीन लोगों पर चोरी में संलिप्त होने का अंदेशा जाहिर करते हुए प्राथमिकी के लिए थाना को आवेदन दिया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post