मधुबनी(मधुबनी)। सूबे में बिजली देने की अभुतपूर्व प्रयास हुआ है।सूबे के विकास के लिए जो भी हमने वादा किया, हर वादा को समय पर पुरा किया।ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मधुबनी के पंडौल स्थित सरिसबपाही गांव में आयाची मिश्र व दाई (प्रसूति कराने वाली ) के मूर्ति अनावरण के बाद लक्ष्मीश्वर एकेडमी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा। सीएम ने कहा कि बिहार के 38 लाख परिवार बाढ़ से पीड़ित है।आपदा विभाग से सभी पीड़ितों के खाते में छह हजार की राशि आरटीजीएस कराई गयी। अभी तक 13 लाख परिवारों के खाते में आरटीजीएस कराई जा चुकी है।राज्य सरकार हर बाढ़ पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए अभी तक सरकारी खजाने से 24 सौ करोड़ की राशि निकासी कर ली है।सीएम ने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला हक जनता है।सीएम ने कहा कि मिथिलांचल में अनेक विभूति पैदा हुए है।14वीं शताब्दी में आयाची मिश्र ने ज्ञान के क्षेत्र में र्कीतिमान स्थापति किया था।वे कभी याचना नहीं किये। लोगों को निःशुल्क शिक्षा देकर अगले 10 लोगों को शिक्षित बनाने का वचन लेते थे।सीएम ने कहा कि मिथिला का विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं है।उन्होंने लोगों से भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की। सीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कई कार्य किये है।अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज तो अनुमंडल में आईटीआई, एएनएम स्कूल, पारामेडिकल इंस्टीच्यूट खोला जायेगा।शिक्षा के क्षेत्र में जितना संभव होगा, किया जायेगा।सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से कभी भी समझौता नहीं किया जायेगा।इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार कड़े सुरक्षा के घेरे में सिद्धेश्वर मंदिर में विधिपूर्वक पूजा की।उपरांत सीएम ने आयाची मिश्र व प्रसूति कराने वाली दाई के मूर्ति का अनावरण किया।सीएम के संबोधन के उपरांत सत्यनारायण अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख एक हजार का चेक सीएम को सौंपा, वहीं पुलिस एसोशिएशन की ओर से एसपी ने सीएम को चार लाख तिरासी हजार का चेक बाढ़ राहत के लिए दिया।मंच पर समिति की ओर से नवीन जायसवाल व समिति के संरक्षक विनोद बंधु ने सीएम को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया तो प्रो. विनोद चौधरी व विनोद सिंह ने सीएम को सिक्की देकर सम्मानित किया।मंच का संचालन प्रो. पुतुल सिंह ने किया।सभा को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत, विनोद नारायण झा, प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने संबोधित किया। वहीं झंझारपुर के सांसद विरेंद्र चौधरी, रामप्रीत पासवान, सुमन महासेठ, जिला परिषद् अध्यक्ष शीला देवी, रामदेव महतो, हरिभूषण ठाकुर बचौल व अयाची डीह विकास समिति के सदस्य मौजूद थे।मुख्यमंत्री के आगमन होते ही आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बुके देकर सीएम का स्वागत किया।उपरांत सलामी गारद द्वारा सीएम को सलामी दी गयी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post