बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण के दौरान मनरेगा के पीओ बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित पायें गये।जिसे एसडीएम ने गंभीरता से लिया है।एसडीएम ने अचंल कार्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय, अंचल के सभी पंजियों, प्रखंड कार्यालय का रोकड़बही का निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम ने प्रखंड के रोकड़बही के संधारित नहीं होने पर प्रखंड नाजिर को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिनों के अंदर सुधार करने का निर्देश दिया।अंचल कार्यालय का कैश बुक संधारण करने, अस्थाई अग्रिम वाले को नोटिस जारी करने एवं रोकड़बही पर अधिकारी के हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया।उपरांत एसडीएम ने आरटीपीएस काउंटर का जायजा लिया।सीओ को शेड के क्षतिग्रस्त होने पर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।आरटीपीएस काउंटर में प्राप्ति पंजी का विधिवत् संधारण नहीं करने के लिए आईटी कर्मी, संबंधित लिपिक ओर अंचल अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी।उधर अचानक एसडीएम के प्रखंड सह अंचल निरीक्षण से सभी कर्मियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई रही।एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि अन्य दिनों में भी कार्यालय के कार्यपद्धति में सुधार के लिए निरीक्षण किया जायेगा।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, ललित कुमार ठाकुर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Post a Comment
0
Comments
₹8999 में बाइक अपने घर ले जाएं
आसानी से अंग्रेजी सीखें...
वृंदावन में आवासीय प्लाट सिर्फ 3 लाख में...
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Social Plugin
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Popular Posts
Subscribe Us
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Follow by Email
Get all latest content delivered straight to your inbox.
0 Comments