बेनीपट्टी(मधुबनी)। नेपाल के जलअधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने व क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण अधवारा समूह की सभी सहायक नदियों का जलस्तर लगाता बढ़ रहा है। पानी के बढ़ते दवाब के कारण बेनीपट्टी-मधवापुर के दुर्गास्थान के समीप बह रहे थुम्हानी नदी का निर्माणाधीन पूल के बगल में निर्मित डायवर्सन बह गया है। डायवर्सन के बहने से मधवापुर-साहरघाट का बेनीपट्टी से सीधा संपर्क प्रभावित हो गया है।भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है।फिलहाल भारी वाहन व छोटी वाहन बसैठ स्थित डीकेबीएम पथ से आवाजाही कर रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कर रहे एजेंसी के लापरवाही के कारण पथ बंद हुआ है।पूल निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से की जा रही है।जिसके कारण डायवर्सन बहा है।इस जगह के दक्षिण भाग अवस्थित लचका पूल के डायवर्सन पर भी पानी चढ़ चुका है। उधर लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।नदियों का जल बाहरी क्षेत्र में बहने के कारण धान की फसल चौपट हो रही है।अधिकतर जगहों पर धान की फसल पूरी तरह से डूब गया है।सरिसब गांव के बछराजा नदी का जल बाहरी क्षेत्र में पसर रहा है।किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।वहीं बसैठ में जलजमाव के कारण कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। क्षेत्र के धौंस, रातों, बछराजा, ककुरा, खिरोई नदी का जलस्तर लगातार बढ़ गया है।जलस्तर के बढ़ने से लोगों में बाढ़ की संभावना को लेकर दहशत बना हुआ है। सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति पर अंचल प्रशासन नजर रख रही है। नदियों के जलस्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।सीओ ने बताया कि होमगार्ड को बांध पर नजर रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post