बेनीपट्टी(मधुबनी)। सड़क निर्माण की मांग को लेकर पाली के ग्रामीणों ने जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी के नेतृत्व में एसएच-52 पथ को जाम कर दिया।जामकर्ताओं ने आवाजाही के सभी मार्गो को जाम कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने जाम को खत्म कराने की अपील की।परंतु ग्रामीण मौके पर पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर घंटो तक अड़े रहे।उपरांत सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों को अगले पंद्रह दिनों के अंदर पाली चौक से पाली गोठ की जर्जर पथ को मोटरेबुल बनाने का आश्वासन देकर जाम को खत्म करा दिया।जाम से एसएच-52 पथ के दोनों भागों में भारी वाहनों का जमावड़ा लग गया था।जिला परिषद् सदस्य ने बताया कि पाली चौक से पाली गोठ को जाने वाली मुख्य पथ वर्षों से जर्जर अवस्था में है।बरसात के मौसम में गड्ढे में जलजमाव हो जाने से आये दिन दुर्घटना हो रही है।पथ का निर्माण के लिए कई बार विभागीय कार्यपालक अभियंता के समक्ष गुहार लगायी, परंतु कार्यपालक अभियंता निर्माण तो दूर मोटरेबुल बनाने के लिए भी पहल नहीं किये।उधर जाम कर रहे इंद्रजीत मिश्रा ने बताया कि उक्त पथ करीब दस वर्ष पूर्व नाबार्ड योजना से निर्माण कराया गया था।सड़क की मापी के समय लापरवाही के कारण करीब एक किमी सड़क निर्माण से वंचित रह गया।आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है।जल निकासी की कोई सुविधा नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में गांव के लोग आवाजाही बंद कर लेते है।उधर ग्रामीण कार्य विभाग की माने तो उक्त सड़क टेंडर की प्रक्रिया में है।जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया खत्म होते ही सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा।गौरतलब है कि सड़क जामकर्ताओं ने स्टेट हाईवे को सुबह ग्यारह बजे से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जाम कर दिया था।मौके पर पाली पंचायत के सरपंच नवोनारायण झा, बीजेपी नेता रत्नेश्वर मिश्रा, समाजसेवी रौशन मिश्रा, प्रो. मदन लाल कर्ण ,मो. मुन्ना सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post