बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को वार्ड सदस्य महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार झा के अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों ने धरना दिया।धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि वार्ड सदस्यों का मासिक नियत भत्ता कई महीनों से लंबित है, जिसे जल्द ही भुगतान किया जाना चाहिए।वार्ड सदस्यों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को भुगतान, विकलांगता पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों को भुगतान करने, विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा पदाधिकारी के मिलीभगत से हो रहे लूटखसौट की जांच कराने, स्कूलों को प्राप्त सभी योजनाओं की जांच, प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन करने एवं सरकारी रास्तों को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग को लेकर धरना दिया।राजकुमार झा ने कहा कि प्रखंड के सभी गांवों में सरकारी पथ है, बावजूद प्रशासनिक लापरवाही के कारण पथ अतिक्रमण हो चुका है।चलने योग्य पथ नहीं रह गया है।स्कूलों में योजनाओं के नाम पर लूट हो रही है।जिसे रोकना बहुत ही आवश्यक है।धरने का संचालन जीतेंद्र भंडारी ने किया। धरना में कौशल कुमार झा, सचिव अंजू देवी, कमरुल , देवेंद्र , जुबैर अहमद, शीला देवी, गौरी देवी सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post