हरलाखी(मधुबनी)। प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों नाला के अभाव व जर्जर सड़क के गड्ढ़ों में जलजमाव की समस्या से आवागमन बाधित होने लगी है। जिससे लोगों को दैनिक सामग्री के लिए नजदीकी बाजारों में निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा बाईक सवार व साईकिल सवार सड़क पर जलजमाव के कारण औरतों व बच्चों के साथ गिरने से घायल भी हो जाते हैं। पैदल राहगीरों का भी चलना मुश्किल हो गया है। प्रखंड मुख्यालय उमगांव स्थित लखमा पोखर, बैल बाजार व हरिणे बाजार के पास सड़क में बड़े बड़े गडढ़े होने के कारण जलजमाव की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या के निदान के लिए कहीं से कोई पहल नहीं की जा रही है। एनएच 104 सड़क से जुड़ी यहां की सड़कें नेपाल के जटही-जनकपुर, साहरघाट-मधवापुर, जयनगर-मधुबनी व दरभंगा-पटना सहित कई मुख्य मागों से जुड़ी है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं आवागमन की समस्या के कारण स्कूली बच्चों को भी काफी फजीहतें झेलनी पड़ती है। हरिणे मुखिया दयानंद झा, मो. ईजहार, प्रमोद शर्मा, दीपक कुमार बैठा, मो. शद्दाम, रवि कुमार व मो. फैशल सहित कई लोगों ने बताया कि जलनिकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस बाबत बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि जल्द ही समस्या को दूर कर दी जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post