बेनीपट्टी(मधुबनी)। मत्स्यजीवी चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बुद्धवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम राजेश परिमल ने अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में मत्स्यजीवी चुनाव, मतगणना, संभावित बाढ़ एवं भैरवा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गये।एसडीएम ने सभी एसएचओ को गुरुवार को हो रहे मत्स्यजीवी चुनाव को लेकर विशेष तैयारी करने एवं बूथ के आसपास धारा-144 लागू होने की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव एवं मतगणना तक पुलिस लगातार गश्ती करें, असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें, शांति में खलल डालने वाला व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली हो, उस पर कार्रवाई करें।वहीं भैरवा में होने वाला जलापर्ण को लेकर पूर्व से ही असमाजिक तत्वों पर दंडात्मक कार्रवाई करने एवं सीसीटीवी, बैरकेटिंग व वॉच टॉवर का निर्माण कराने का निर्देश दिया।वहीं भैरवा को लेकर संबंधित एसएचओ को क्षेत्र में पैनी नजर रखने का भी सख्त निर्देश दिया।उधर संभावित बाढ़ को लेकर सभी एसएचओ एवं बीडीओ को बांध पर नजर रखने एवं किसी भी प्रकार की कोई खास जानकारी होने पर जानकारी साझा करने का निर्देश दिया।एसडीएम ने बताया कि गुरुवार को होने वाली मत्स्यजीवी चुनाव को लेकर सारी तैयारी प्रखंड स्तर पर कर ली गयी है।चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण कराया जायेगा।बैठक में एसडीपीओ निर्मला कुमारी, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, बीडीओ सह सीओ डा. अभय कुमार, हरलाखी बीडीओ सरोज बैठा, किशोर कुणाल झा, मो. साजिद आलम, हनुमान चौधरी, ललित कुमार ठाकुर सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments