बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेहटा के लरैन पोखर के समीप जमीन कब्जा अभी मुक्त हुआ ही नहीं कि एक बार फिर महादलितों ने राजकीय नलकूप के समीप करीब तीन एकड़ निजी जमीन को गैरमजरुआ घोषित करते हुए कब्जा कर लिया है।जबकि उक्त जमीन निजी है।महादलित वर्ग के लोग उक्त जमीन पर बांस-बल्ला से घर का निर्माण शुरु कर दिये है। महादलितों ने राजकीय नलकूप के उत्तर अधिवक्ता सरोज कुमार झा, स्व. प्रभात चंद्र झा, सदन झा सहित आधे दर्जन लोगों के निजी जमीन पर कब्जा कर लिया है।जमीन पर कब्जा करने की लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो सकता है।महादलित अभी भी कब्जा किये हुए है।सिलसिलेवार ढंग से जमीन पर कब्जा करने की घटना से जातिय विद्धेष से इंकार नहीं किया जा सकता है। बताया जा रहा है महादलितों ने मंगलवार की देर शाम बेनीपट्टी के राजकीय नलकूप के समीप जमीन पर कब्जा कर लिया है।भूस्वामी का कहना है कि उक्त जमीन उनका निजी है।इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि भूस्वामियों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।पुलिस शांति-व्यवस्था कायम करने में जुटी हुई है।आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई तेज कर दी जायेगी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments