बेनीपट्टी(मधुबनी)। अंचल के बेहटा पंचायत के वार्ड न0-12 में महादलितों ने करीब 15 बिग्घा जमीन पर कब्जा कर लिया है।महादलितों ने उक्त भूमि पर बांस-बल्ला व झोपड़ी खड़ा कर दिया है।महादलितों का कहना है कि उक्त भूमि मालिकाना जमीन है।उन लोगों के पास वास के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।जिसके कारण वे लोग जमीन पर कब्जा कर लिये है।उधर जमीन कब्जा कर लेने से भूस्वामियों में तनाव उत्पन्न हो गया है।भूस्वामियों का कहना है कि गत वर्ष महादलितों के द्वारा जमीन कब्जा कर लेने पर अनुमंडल कोर्ट के द्वारा सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी गयी थी।जिसके बाद कागजात दिखाने के बाद कोर्ट के द्वारा उनके पक्ष में निर्णय दिया गया था।बावजूद कुछ लोग राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूर्ति करने के लिए जमीन पर कब्जा करा दिये है।जमीन कब्जा कर लेने की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, प्रभारी सीओ सह बीडीओ डा. अभय कुमार, अनि विरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर महादलितों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराने का प्रयास किये है।बावजूद अभी भी उक्त भूमि पर महादलितों का कब्जा बना हुआ है।बताया जा रहा है कि उक्त भूमि बेहटा के प्रो.शरतचंद्र झा, प्रो. विश्वनाथ झा, श्याम नारायण झा, विष्णुकांत झा, काशी झा,  उदित नारायण झा, रामनारायण झा, अदिष्ठ नारायण झा की है।जिस पर सोनधारी राम, अनिल राम, शिवा राम, जितलाल राम, किशोरी राम, बुधनी देवी, मलभोगिया देवी, संतोषी देवी सहित करीब ढाई सौ महादलित परिवार के लोगों ने कब्जा कर लिया है।इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों के साथ बातचीत कर मामले को शांत करा दिया गया है।फिलहाल मामला शांत है।वहीं प्रभारी सीओ ने बताया कि महादलित वर्ग के लोगों से जमीन संबंधी कागजात की मांग की गयी है।कागजात प्रस्तुत करने के बाद ही कुछ अधिक बताया जा सकता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post