बेनीपट्टी (मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड जदयू की बैठक प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर यादव के अध्यक्षता में हुई।बैठक में पार्टी के मजबूती के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लोगों से जुड़ाव करने, मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं के प्रति लोगों को जानकारी देने, शराबबंदी कानून को पूर्णरुप से धरातल पर उतारने में प्रशासन को सहयोग करने सहित कई मुद्दो पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये।प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार तरक्की की ओर अग्रसर है।सात निश्चय योजना बिहार के लिए क्रांतिकारी साबित होगी।सभी जदयू कार्यकर्ताओं को इस योजना के संबंध में लोगों को जानकारी देनी चाहिए, ताकि लोग बिहार सरकार के कार्यो से अवगत हो सके।नये पार्टी अध्यक्ष से सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर लोगों से मिलने एवं पार्टी के बारे में बताने की बात कहीं।श्री यादव ने कहा कि पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करना उनका एकमात्र लक्ष्य है।इससे पूर्व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जदयू के नये प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर यादव का स्वागत किया।मौके पर डा. अमरनाथ झा, मुनेश्वर ठाकुर, राजेश कुमार, दिनेश राय, सतीश झा, आनंद कुमार, रामनरेश प्रसाद सहित कई जदयू के कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post