राहुल कुमार झा, (बेनीपट्टी, मधुबनी) : लोक कार्य समिति के अध्यक्ष सह जिला पार्षद खुशबू कुमारी बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित खरीफ महाभियान सह महोत्सव की जानकारी नही मिलने पर बीएओ प्राणनाथ सिंह पर बिफर पड़ी. आक्रोशित जिला पार्षद खुशबू कुमारी ने खरीफ महोत्सव का निंदा करते हुए कहीं कि खरीफ महाभियान सह महोत्सव खानापूरी बनकर रह गयीं है. इस महोत्सव की जानकारी किसानों को भी नही दिया गया गया है वहीं इस अभियान के माध्यम से सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है. खुशबु कुमारी ने मौके पर कहा की यहाँ मौजूद अधिकांश किसानों को आज होने वाले खरीफ महोत्सव की जानकारी नहीं थी, यहां मौजूद लोग अपने विभिन्न कामों से .यहां आये है ना की खरीफ महाभियान सह महोत्सव में भाग लेने. खरीफ महाभियान सह महोत्सव से किसानों को कोई फायदा नही मिल रही है वहीं दूसरी ओर विभागीय पदाधिकारी के लिये यह अभियान कामधेनु साबित हो रही है. इस बाबत बीएओ प्राणनाथ सिंह ने बताया कि आत्मा मधुबनी के द्वारा प्रचार प्रसार कराया गया था साथ ही सलाहकारों के द्वारा भी मोबाईल पर सूचना दिया गया था.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post