BNN News

बेनीपट्टी(मधुबनी)। पांच सूत्री मांगो को लेकर गुरुवार को बिस्फी पंचायत जनप्रतिनिधि संघर्ष समिति के द्वारा अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया गया।घेराव की अध्यक्षता कर रहे बिस्फी के प्रमुख शीला देवी ने कहा कि सरकारी पदाधिकारी पेंशन की सूची में शामिल लाभुकों को फर्जी लाभुक के नाम पर सूची से बाहर कर रहे है।फर्जी लाभुक को जोड़ने वाले सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई के जगह लाभुकों का शोषण कर रही है।जो सहन नहीं किया जायेगा।प्र्रशासन को तुरंत ऐसे कार्य पर रोक लगाना चाहिए।वहीं सचिव गंगानाथ झा ने कहा कि पिछला पेंशन मद की राशि के लिए जनप्रतिनिधियों को लाभुकों से बात सुननी पड़ रही है।कई माहों से प्रशासन के गलती के कारण लाभुकों के खाते में पेंशन मद की राशि नहीं मिल रही है।वहीं नुरचक के मुखिया मो.साकिर हुसैन ने कहा कि ये कहां का इंसाफ है कि प्रशासन की गलती का खामियाजा जनप्रतिनिधि उठाये।प्रशासन की गलती के कारण बिस्फी के सभी 28 पंचायत के विधवा, वृद्ध, निःशक्तों को पेंशन मद की राशि नहीं मिल रही है।लाभुक खर्च कर रोजाना बैंक से वापस लौट जाते है।प्रशासन की जिम्मेदारी है कि लाभुकों को अविलंब पेंशन मद की राशि प्राप्त हो।वहीं मुखिया ने कहा कि अगर जल्द से जल्द पेंशन लाभुकों को राशि नहीं मिली तो इससे भी बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।जानकारी दें कि पेंशन मद में छूटे लाभुकों के नाम जोड़ने, पिछला पेंशन मद की राशि वितरण कराने, जिन लाभुकों की मृत्यु इस अवधि में हो गयी है, उनके उत्तराधिकारी को राशि दिलाने,फर्जी पेंशनधारी के नाम पर हो रहे छटनी पर रोक लगाने, संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई करने एवं सभी 60 वर्ष के आयु के लोगों को पेंशन की राशि अनुसंशा करने की मांग को लेकर बिस्फी के सैंकड़ो लाभुकों व पंचायत प्रतिनिधियों ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।उपरांत एसडीएम राजेश परिमल के एक शिष्ठमंडल को बुलाकर सभी मांगो पर यथोचित कार्रवाई का भरोसा देकर आन्दोलन को समाप्त कराया। घेराव में मुखिया मनोज कुमार साह, शिवजी साह, मो. अमजद प्रवेज, रामपरीक्षण साह, मुखिया मनोज कुमार, शहनाज बेगम, चुनमुन सदाय, बिंदा देवी, अकील अहमद सहित कई मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post