बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के मलहामोर स्थित बांध किनारे मिले शव का शिनाख्त हो चुका है। मृत युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सम्हौली गांव के तेतर सिंह का पुत्र शिवनाथ कुमार के रुप में की गयी है। मंगलवार की सुबह मृत युवक के संबंधी सहित मृतक के पिता बेनीपट्टी थाना परिसर में पहचान के रखे शव की पहचान कर ली है। शव के शिनाख्त होने के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली।मृतक के पिता ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया है कि गत 16 अप्रैल के शाम करीब सात बजे शिवनाथ कुमार अपने बहन से खाना की मांग की। बहन खाना निकालने के लिए गयी, इसी बीच उसके मोबाईल पर किसी अज्ञात के द्वारा कॉल किया गया। जिसके बाद शिवनाथ कुमार बिना खाये घर से बाईक लेकर चौक पर जाने की बात कहकर निकल गया।मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र ग्लैमर बाईक से घर से निकला था।मृतक के पिता ने बताया कि करीब एक घंटा के बाद उसके मोबाईल पर कॉल करने पर कॉल नहीं लगा,आज सुबह ग्रामीणों के द्वारा बेनीपट्टी में अज्ञात शव मिलने की जानकारी दी तो थाना पर आकर शव की शिनाख्त की।उधर अपने पुत्र का शव देखकर पिता तेतर सिंह दहाड़े मार-मार कर थाना परिसर में ही रोने लगा।काफी देर तक थाना के अधिकारियों ने सात्वंना देकर चुप कराया।तेतर सिंह ने बताया कि उनका पुत्र इतना सीधा था कि उसका कोई दुश्मन नहीं हो सकता है।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि घटनास्थल पर मृतक का बाईक बरामद नहीं हुआ।पुलिस मामले की जांच वैज्ञानिक पद्धति से कर जल्द ही उद्भेदन कर देगी।