बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव स्थित एसएच-75 पथ पर शुक्रवार की दोपहर एक बोलेरो की ठोकर लगने से बच्चें की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने पथ जाम कर बोलेरो चालक को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे।इधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान व मधवापुर एसएचओ अशोक कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराकर घटना की जांच शुरु कर दी।मृतक के पिता हलखोरी साह ने पुलिस के समक्ष उक्त मामले की पंचायती कराने की बात कहीं।उपरांत पुलिस के समक्ष बोलेरो मालिक व मृत बच्चें के पिता के बीच पंचायती शुरु हो गयी।मौके पर मुखिया रेणु देवी, सरपंच जाहिरा खातुन, पैक्स अध्यक्ष रंधीर यादव, रामनारायण ठाकुर सहित कई लोग मामले को शांत करने में जुटे हुए थे।