बेनीपट्टी(मधुबनी)। पारंपरिक होली का अनुभव काफी सुखद होता है।होली को कुछ लोग नशा करने का पर्व बना दिये है, जो सभ्य समाज के लिए हर मायने में गलत है।अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल शुक्रवार को आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा।श्री परिमल ने कहा कि शांतिपूर्वक होली के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में डीजे प्रतिबंधित रहेगा।डीजे बजाने पर वाहन को जब्त कर दिया जायेगा।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने पुलिस को होली को लेकर वाहन जांच करने, ट्रिपल लोडिंग करने वालों एवं शराब की चोरी-छिपे बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।एसडीपीओ ने बताया कि होली को लेकर पुलिस सतर्क है, कहीं भी शराब की बिक्री की सूचना हो तो पुलिस को तुरंत अवगत कराये, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।वहीं सुश्री कुमारी ने समाज को भी जागरुक होने पर बल देते हुए कहा कि समाज अगर पूर्णरुप से जागरुक हो तो उस समाज को न तो कोई तोड़ सकता है, न ही समाज में कोई गलत कर सकता है।एसडीपीओ ने बताया कि होली में शांतिपूर्ण माहौल के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्ती करेगी, संभावित जगहों पर पुलिस अधिकारी की तैनाती की जायेगी।लोगों से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी पर जबरन रंग न डाले, अन्यथा शांति व्यवस्था भंग हो सकती है।शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सुरत में नहीं बख्सा जायेगा।बैठक में अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ हरेराम साह, शिवशंकर पासवान, कमल बैठा, गुलाब साह, धर्मेंद्र साह, विजय यादव, मो. असद, अमरेंद्र मिश्रा, प्रेमशंकर राय सहित कई बुद्धिजीवि उपस्थित थे।