बेनीपट्टी(मधुबनी)। समान काम के बदले समान वेतन सहित पांच सूत्री मांगो को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया।धरना के दौरान शिक्षकों ने अपने मांग के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।शिक्षक नेता देवानंद झा ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ अभी भी भेदभाव की नीति अपना रही है।जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।श्री झा ने बताया कि शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा , अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक जुलाई 2015 से ग्रेड पे का लाभ देना चाहिए।धरना में संजय कुमार सिंह, अशोक यादव, प्रवीण कुमार झा, प्रदीप कुमार झा, राधारमण साह, हरिनाथ चौधरी, मो. मुस्ताक, कंचन कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।