बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह अंबेडकर-कर्पूरी सामाजिक संस्थान के जिला प्रभारी अजित पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आगामी 26 फरवरी को मधुबनी में आहूत खुला अधिवेशन में भाग लेने की अपील की है।श्री पासवान ने कहा कि अधिवेशन को असंगठित श्रमिक संघ, निर्माण कामगार, मजदूर संघ, मध्याह्ण भोजन रसोईयां संघ सहित आधा दर्जन संघों का समर्थन प्राप्त है।अधिवेशन में लाखों लोग विभिन्न संघ के बैनर तले आयेंगे।वहीं मुखिया ने बताया कि उक्त अधिवेशन का उद्घाटन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी करेंगे।जहां डा.सत्यानंद शर्मा, समीर महासेठ, राम भरोस शर्मा, सुनील नायक सहित कई विशिष्ठ अतिथि उपस्थित होंगे।