बेनीपट्टी(मधुबनी)। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए आप सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यो में जुट जायें।किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसका खास ख्याल रखा जायें।सुरक्षा के मद्देनजर ड्राप गेट के स्थल का चयन कर एसडीओ व एसडीपीओ रिपोर्ट देंगे, ताकि समय से पूर्व ड्राप गेट बनाया जा सके।डीएम गिरिवर दयाल सिंह शुक्रवार को बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में राज्यपाल के आगमन पर विधि-व्यवस्था सहित तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा।डीएम ने बिजली विभाग को अविलंब विद्युत तार का जायजा लेकर दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया।वहीं ग्रामीण कार्य विभाग को इंदिरा चौक से सभा स्थल डॉ एनसी कॉलेज परिसर तक पथ को मोटरेबुल करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में भींड़ अधिक न हो, इसके लिए पुलिस आयोजक से मिलकर पूर्व से ही कार्यक्रम में पहुंचने वालों लोगों की संख्या के संबंध में जानकारी ले।महिलाओं के आने की संभावना हो तो महिलाओं के लिए अलग से जांच की व्यवस्था कर लें।वहीं डीएम ने सभी अधिकारियों को खास निर्देश देते हुए कहा कि बिना प्रवेश पत्र के कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो।वहीं बीआरसी में आकस्मिक व्यवस्था अथवा सेफ हाउस के तौर पर व्यवस्था करने, परिसर में एंबुलैंस की व्यवस्था करने, रुट लाईनिंग का विशेष निगरानी करने, डी एरिया का ध्यान रखने सहित कई निर्देश दिये।वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों को चौकस होकर गश्ती करने, हैलिपेड पर सुरक्षा व्यवस्था करने एवं राज्यपाल के सभा स्थल तक जाने वालें पथ पर कोई भी बाहरी व्यक्ति के आवाजाही नहीं करने देने का निर्देश दिया। इससे पूर्व अधिकारियों ने श्री लीलाधर उच्च विद्यालय व डॉ एनसी कॉलेज परिसर का जायजा लिया। बैठक में अपर समाहर्ता सत्यप्रकाश, सदर एसडीएम शाहिद प्रवेज, कुमार इंद्रप्रकाश, डीटीओ सुजित कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी अजय कुमार पाण्डे, सार्जेंट मेजर कल्पनाथ सिंह, एसडीएम राजेश परिमल, एसडीपीओ निर्मला कुमारी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान, बीडीओ डॉ अभय कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुनि हरेराम साह, विक्रम कुमार झा, प्रेमलाल पासवान सहित कई अधिकारी मौजूद थें।