बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : पुलिस अधीक्षक दीपक वरणबाल ने स्पीडी ट्रायल में प्रतिनियुक्त पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा का तबादला करते हुए बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया है।एसपी के आदेशानुसार प्रवीण कुमार मिश्रा ने बुद्धवार की सुबह पुलिस निरीक्षक कार्यालय में बतौर सर्किल इंस्पेक्टर पदभार ग्रहण कर लिया है।प्रवीण कुमार मिश्रा 1994 बैच के पुलिस अधिकारी है।पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण के उपरांत बताया कि प्रक्षेत्र के छह थानों व दो ओपी में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के साथ सर्किल में शांति व्यवस्था को कायम रखना उनका एक मात्र लक्ष्य होगा।वहीं श्री मिश्रा ने बताया कि सरकार के द्वारा घोषित शराबबंदी को पूर्णरुप से सभी थाना क्षेत्र में उतारना उनका खास मुहिम होगा।जानकारी दें कि गत 3 दिसंबर को पूर्व पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार निगरानी के हाथों घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचे गये थे।तब से बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर का पद खाली चल रहा था।