बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : प्रखंड के महमदपुर पंचायत के कालाबाजारी के आरोपी दो डीलरों को गिरफ्तार करने एवम् डीलर का लाईसेंस रद्द करने की मांग को लेकर महमदपुर के ग्रामीणों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी-हरलाखी पथ को जाम कर दिया।जाम का नेतृत्व कर रहे संजय कुमार सिंह ने बताया कि महमदपुर के डीलर सोजेंद्र प्रसाद सिंह व उमेश प्रसाद सिंह का कालाबाजारी को जा रहे अनाज को ग्रामीणों ने गत 31 अगस्त को गांव में जब्त कर पदाधिकारियों को सौंप दिया था।डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी, बावजूद उक्त डीलर पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई।उधर पथ जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर तत्काल डीलर के लाईसेंस को रद्द करने की मांग की। बेनीपट्टी-हरलाखी पथ के जाम होने से पथ के दोनों किनारों पर छोटी-बड़ी वाहनों की कतार लग गयी। दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।उधर पथ जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद व अनि हरेंद्र सिंह दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंच कर जामकर्ताओं से बातचीत कर करीब तीन घंटो के बाद पथ को जाममुक्त कराने में सफल हुए। जामकर्ताओं ने प्रशासन को तीन दिनों का समय देकर जाम हटाया। जामकर्ता सुरेंद्र सिंह,मसले अंसारी,उपेंद्र ठाकुर,बबन सिंह,जब्बार अंसारी,मबीरुल अंसारी,अताबूल अंसारी,फेकू अंसारी,अमर सिंह,अमीरुल नदाफ सहित कई लोगों ने बताया कि प्रशासन जल्द ही उक्त दोनों डीलरों के लाईसेंस को रद्द नहीं करती है तो आन्दोलन को तेज किया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post