बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : मधुबनी जिले के अरेर थाना पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है।अरेर पुलिस ने जरैल से ग्रामीणों के द्वारा दबोचे गये दो बाईक चोर के निशानदेही पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार बाईक के साथ तीन अपराधियों को धर-दबोचा है।पुलिस ने रुद्रपुर थाना क्षेत्र के मिथिलेश पासवान व बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के त्यौंथ गांव के बिट्टू कुमार उर्फ ओमप्रकाश व आशीष कुमार को हिरासत में लिया है।पुलिस ने बिट्टू व आशीष के निशानदेही पर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के देपुरा गांव में छापेमारी कर गौतम कुमार के घर से चोरी की पल्सर बाईक,रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डूमरा गांव के एक लकड़ी दुकान से स्पेलैंडर व गैंग के द्वारा चोरी की बाईक को खपाने में माहिर मिथिलेश पासवान को हिरासत में ले लिया।शुक्रवार को घटना के खुलासे के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक बर्णवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ये गैंग सीतामढी से भी बाईक की चोरी की थी,वहीं बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बढ़ीशेर गांव से एक बाईक की चोरी की थी,वहीं गुरुवार की रात गैंग के सदस्य ओमप्रकाश झा उर्फ बिट्टू झा व आशीष कुमार झा अरेर के ब्रह्मपुरा गांव के विंदेश्वर साह की बाईक की चोरी कर जरैल में बाईक की चोरी का प्रयास कर रहा था,जहां ग्रामीणों ने दोनों चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।जानकारी दे ंकि आशीष व बिट्टू के गिरफ्तारी के बाद गठित पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।टीम में पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार,अरेर थाना प्रभारी कुणाल किशोर झा,बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद शामिल थें।वहीं प्रेस वार्ता के मौके पर बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी उपस्थित थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post