बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : शिक्षा विभाग में व्याप्त गड़बड़िया एक बार फिर उजागर हो गयी है।अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने आज धकजरी के मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में विद्यालय से जुड़ी कई अनियमितताऐं सामने आयी है।एसडीएम ने विद्यालय का निरीक्षण के क्रम में विद्यालय से एचएच सहित पांच शिक्षक अनुपस्थित थें।वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बीडीओ को बुलाया,जहां बीडीओ ने विद्यालय से अन्य पंजी की मांग की तो विद्यालय में मौजूद शिक्षकों ने एमडीएम पंजी,शिक्षकों की उपस्थिति पंजी,पोशाक व छात्रवृति वितरण पंजी सहित कई पंजी उपलब्ध नहीं करा पाये।


header pic

स्कूल भवन के निर्माण में भारी अनियमितता को देख बीडीओ ने स्कूल परिसर से सीमेंट व ईंट का नमूना संग्रह कर जांच के लिए रख लिया।इधर अचानक स्कूल के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप देखा गया।बीडीओ डा.अभय कुमार ने बताया कि स्कूल विभागीय दिशा-निर्देश के खिलाफ संचालन किया जा रहा है।स्कूल से शिक्षक बिना अनुमति के ही गायब हो जाते है।ये घोर लापरवाही है।जिसे सहन नहीं किया जायेगा।सभी अनुपस्थित शिक्षकों से कारणपृच्छा पूछी जा रही है।संतोषप्रद जबाव नहीं आने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post