बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : सांप्रदायिकता व आतंकवाद देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।बिहार में हुए टापर्स घोटाला सूबें के शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करने का कार्य किया है।उक्त बातें पूर्व सीपीआई विधायक सह राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने बेनीपट्टी के रामजानकी धर्मशाला में सीपीआई की बैठक को संबोधित करते हुए कहा।पूर्व विधायक श्री सिंह ने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता अशेश्वर यादव ने किया।बैठक में सीपीआई नेता राधाकांत मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि राधाकांत मिश्र का जीवन मजदूरों के प्रति हमेशा से समर्पित रहा है।वहीं बिहार सरकार पर हमला करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार व प्रशासनिक विफलता अधिक बढ़ गयी है।वहीं सीपीआई के जिला सचिव मिथिलेश झा ने 11 से 13 नबंवर को आयोजित किसान के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी यूथ कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ मेहनत करने की अपील की।वहीं बैठक में बेनीपट्टी-हरलाखी पथ की जर्जरता पर भी सीपीआई नेताओं ने प्रशासन की खिंचाई करते हुए अविलंब निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की।वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई के कृपानंद झा आजाद ने कहा कि मंहगाई दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है।किसानों के पेंशन भुगतान सहित कई अन्य मुद्दो को लेकर आगामी 1 सितबंर को मधुबनी जिला समाहर्ता के समक्ष किसान प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की।बैठक को सीपीआई के मनोज कुमार मिश्र,प्रमोद पूर्वे,शंकर झा,रामाशीष यादव,हृदयनारायण झा,शिवली नोमानी,विनय कुमार झा,संतोष कुमार झा,रामप्रताप राम,सियालाल पासवान,अरुण झा,चंद्रकांत झा,अजित कुमार ठाकुर सहित कई सीपीआई नेताओं ने संबोधित किया।वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 नबंवर को बेनीपट्टी में किसान रैली,बेनीपट्टी-हरलाखी पथ का निर्माण नहीं होने पर अनशन,अरेर को प्रखंड का दर्जा देने के लिए निर्दलीय आधार पर आन्दोलन व किंग्स कोशी कैनाल से लगे सभी शाखा नहरों को उराही पर आन्दोलन का निर्णय लिया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post