बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति सह निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई।कई महीनों से बैठक नहीं बुलाने पर सदस्यों ने अध्यक्ष के समक्ष कड़ी आपति दर्ज कराकर बैठक नियमित समय पर बुलाने की मांग की।अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को आगामी बैठक तय समय पर ही कराने की बात कह सदस्यों को शांत कराया।वहीं बैठक में गत बैठक के प्रस्तावों के संपुष्टि के समय एक बार फिर सदस्यों ने आपति दर्ज कराते हुए सदन के अध्यक्ष सह एसडीएम से पूछा की पूर्व के बैठक के प्रस्ताव पर कितना अमल हुआ।कुछ देर तक सदस्यों ने इस बात को लेकर विरोध प्रकट किया।बैठक में जदयू के जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सदन के अध्यक्ष सह एसडीएम से एक बार फिर अनुमंडल प्रक्षेत्र के तमाम पेट्रोल पंप की जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि अधिकतर पंप पर मानक के खिलाफ तेल दिया जा रहा है।वहीं पंप पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है।वहीं आपूर्ति बितरण में अनियमितता के लिए एमओ के कार्यशैली को दोष देते हुए कार्रवाई करने की मांग की।वहीं भाकपा के कृपानंद झा ने एसडीएम से निगरानी समिति की बैठक नियमित बुलाने की मांग करते हुए एसडीएम से विकास मित्र की शिकायत करते हुए कहा कि विकास मित्र आधार कार्ड व खाता संख्या को लिंक करने के नाम पर उगाही कर रहे है।जिसे रोकने की आवश्यकता है।वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से वंचित लोगों को अविलंब उसके लिए सकारात्मक पहल करने की मांग की।वहीं योगी यादव ने एसडीएम से डीलरों के मनमाने पर रोकथाम के लिए अनुश्रवण समिति के सदस्य के साथ औचक निरीक्षण करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक कुछ डीलरों पर कार्रवाई नहीं होगी,ये व्यवस्था नहीं सुधरने वाली है।वहीं सदस्य विजय कुमार यादव ने अध्यक्ष से बेनीपट्टी प्रखंड के महमदपुर,त्यौंथ व सलहा पंचायत के सभी डीलरों के उठाव व बितरण पंजी की सघन जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।विजय यादव ने कहा कि प्रारंभिक चरण में प्रशासन इन तीन पंचायतों की ही जांच कर ले,सत्यता मालूम हो जायेगा।वहीं कृष्णेश्वर ठाकुर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को क्रांतिकारी योजना बताते हुए एसडीएम से आगामी बैठक में सभी गैस एजेंसी प्रतिनिधि को भी बुलाने की मांग करते हुए कहा कि जहां भी उपभोक्ताओं को समस्या हो रही है।सदन के समक्ष ही समस्या को दूर किया जाना चाहिए।बैठक में इससे पूर्व सभी नये सदस्यों ने अपना परिचय एक-दूसरे को दिया।बैठक में सहायक आपूर्ति पदाधिकारी हरिशचंद्र भगत,एमओ दशरथ सिंह यादव,गोदाम प्रबंधक अशोक कुमार सिंह,कमलेश झा,प्रमुख राजेश पाण्डेय,सोनी देवी,जिप सदस्य खुश्बू कुमारी,मिलन देवी,कुमारी देवी,श्रवण कुमार यादव,बचनू मंडल,बैधनाथ झा,मनोज कुमार,सरिता देवी सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post